किस किस नाम से
नहीं पुकारा तुमने
गिनने पर आऊँ
तो गिन भी ना पाऊँ
सच तो ये है
कि इनके बीच
मैं अपना वो नाम
भूल गई,जो कभी मेरी
पहचान हुआ करती थी
जिसे मेरे माँ-बाबा ने
उतने हीं प्यार से रखा था
जिस लाड़ से तुमने
अपनी बेटी का नाम रखा है
मगर आज किसी ने
तुम्हारी बेटी को कुछ कह दिया
तो किस तरह तुमने आसमान को
सर पर उठा लिया
पल भर में भूल गए मेरे दर्द को
मेरी पहचान को
कि मैं भी किसी की बेटी हूँ
मेरे माँ-बाबा ने भी उसी लाड़ से
मेरी परवरिश की होगी
और बहुत अरमान से
तुम्हें मेरे जीवनसाथी के रूप में
चुना होगा...उन्हें क्या पता था
कि तुम अपने शब्दों के बाण से
उनकी बेटी के वजूद को
चिथड़े चिथड़े कर दोगे...!!!
‘रश्मि अभय’ (६ फरवरी २०१३,८:१० पी एम)
नहीं पुकारा तुमने
गिनने पर आऊँ
तो गिन भी ना पाऊँ
सच तो ये है
कि इनके बीच
मैं अपना वो नाम
भूल गई,जो कभी मेरी
पहचान हुआ करती थी
जिसे मेरे माँ-बाबा ने
उतने हीं प्यार से रखा था
जिस लाड़ से तुमने
अपनी बेटी का नाम रखा है
मगर आज किसी ने
तुम्हारी बेटी को कुछ कह दिया
तो किस तरह तुमने आसमान को
सर पर उठा लिया
पल भर में भूल गए मेरे दर्द को
मेरी पहचान को
कि मैं भी किसी की बेटी हूँ
मेरे माँ-बाबा ने भी उसी लाड़ से
मेरी परवरिश की होगी
और बहुत अरमान से
तुम्हें मेरे जीवनसाथी के रूप में
चुना होगा...उन्हें क्या पता था
कि तुम अपने शब्दों के बाण से
उनकी बेटी के वजूद को
चिथड़े चिथड़े कर दोगे...!!!
‘रश्मि अभय’ (६ फरवरी २०१३,८:१० पी एम)
मेरे माँ-बाबा ने भी उसी लाड़ से
ReplyDeleteमेरी परवरिश की होगी
और बहुत अरमान से
तुम्हें मेरे जीवनसाथी के रूप में
चुना होगा...उन्हें क्या पता था
कि तुम अपने शब्दों के बाण से
उनकी बेटी के वजूद को
चिथड़े चिथड़े कर दोगे...!------marm ko chuti hua rachna badhai
शुक्रिया।
Delete