Search This Blog

Saturday, October 10, 2015

सूर्यास्त



अक्सर खौफ सा होता है मुझे
जब देखती हूँ सूर्यास्त को...
बालकनी में खड़े होकर
धीरे धीरे नीचे झुकते सूरज को
देखती हूँ..और महसूस करती हूँ
अपने वजूद को खोने का...
ये खौफ उम्र के साथ बढ्ने लगा है

सूरज के उगने और डूबने का
सिलसिला चलता रहेगा...
और उसके साथ हीं फैलती रहेंगी
असंख्य रश्मियां..मगर कभी ऐसा भी हो
कि ये 'रश्मि' कहीं सदा के लिये खो जाए
और उसका वजूद किन्हीं अँधेरों में
मिल जाए...पर मेरे दोस्तों
एक 'रश्मि' के मिट जाने से
जहां में अंधेरा नहीं होता...
प्रकृति अपनी नियति के साथ
चलती रही है...चलती रहेगी...!!!

शोग-ए-हिज्र

उनका जिक्र...उनकी तमन्ना...उनकी यादें...
क्या क्या नही है मेरे दामन में आजकल...

जल रहें हैं दिल में उनकी यादों के दीये...
रौशन है मेरी अशकों से भरी आँखें भी आजकल...

गम का हर लम्हा शामिल है जिंदगी में...
फिर भी दिल है की मचलता है बहुत आजकल...

हम हैं और उनकी यादें हैं मेरी तन्हाई है...
जीने को और क्या चाहिए इस बेनूर जिंदगी में आजकल...

चाँदनी भी है उदास और खोई खोई सी...
चाँद भी है शोग-ए-हिज्र आजकल...

क्या तमाशा है खुशी के लम्हों में मुसकुराते नही...
और 'रश्मि' कहती फिरती है कि हम खुश हैं बहुत आजकल...!!!

Sunday, August 2, 2015

छोड़ आए थे हम...



छोड़ आए थे हम उन लम्हों को...
उन यादों को...उन कसमों को...
जो सावन की घटा से कदम से कदम 
मिलाते हुए...बारिश की बौछारों को

अपना साक्षी मानकर हमदोनों नें ली थी
पर आज भी मेरे हाथों पर
तेरे हाथों का लम्स बाकी है...
निगाहों में अब तक तुम्हारे ख्वाब पलते हैं
पर क्या करें... छोड़ आए थे हम उन लम्हों को...
वो एक पल ज़िंदगी के सभी पलों पर भारी है
उस दिन तुम्हारा इंतज़ार सिर्फ मुझे हीं नहीं
बल्कि हर एक फूल को था...
फिंजा को भी तुम्हारी खुशबू की तमन्ना थी
पर तुम नहीं आए थे...वहीं कहीं...
छोड़ आए थे हम उन लम्हों को...
पर आज जब तुम्हें देखा...
तो दिल नें तड़प कर कहा
क्यूँ... छोड़ आए थे हम उन लम्हों को...???
सर्वाधिकार सुरक्षित- रश्मि अभय


Saturday, August 1, 2015

सावन....



ना कोई खोज ना खबर...
ज़िंदगी जैसे गुमशुदा हुई जाती है
हालात तो यूं भी उल्टी राह पर थी...
मगर अब सभी खफ़ा हुए जाते हैं।
ना जाने कैसी ये घड़ी आई है...
अपने भी बेगाने बने हैं...
नेकी भी बनी रुसवाई है...
जो थे दोस्त जिगर के टुकड़े...
वो भी दुश्मन बन गए हैं...

हर तरफ अंधेरा है...
हर तरफ एक खाई है...
सावन की झड़ी भी अब
बेगानी सी लगती है
ज़्युन मेरी हालात पर
गम की घटा छाई है
मौसम नें यूं करवट बदली...
जैसे सावन में सूखा आ गया...
अब ना कोई झूला डाले...
ना हीं कोयल गायी है।

सर्वाधिकार सुरक्षित--- रश्मि अभय
आप इसे मेरे ब्लॉग www.muk-abhivyakti.blogspot पर पढ़ सकते हैं।